रविवार, 29 जनवरी 2012

अरे अभी तो मीलों मुझको, मीलों मुझको चलना है !



गहन सघन मनमोहक वन तरु, मुझको आज बुलाते हैं,
किन्तु किये जो वायदे मैंने, याद मुझे वो आते हैं,
अरे कहाँ आराम बदा यह मूक निमंत्रण छलना है,
अरे अभी तो मीलों मुझको, मीलों मुझको चलना है .


Harivansh Rai Bachan's adaptation of Robert Frost's famous lines-
The wood's are lovely, dark and deep.
But I have promises to keep,
And miles to go before I sleep,
And miles to go before I sleep.



कोई टिप्पणी नहीं: